दिसंबर 2024 तिमाही में साइएंट की परफॉर्मेंस हमारे अनुमानों के मुताबिक रही, लेकिन चौथी यानी मार्च 2025 तिमाही के लिए आउटलुक बेहद निराशानजक है। इसकी मुख्य वजह प्रोजेक्ट आधारित रेवेन्यू का एक तय समय में इकट्ठा होना है। प्रोजेक्ट बंद होने की गतिविधियों और तत्काल इसका विकल्प उपलब्ध नहीं होने की वजह से कंपनी के कुछ सेगमेंट की परफॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
इस ब्रोकरेज फर्म ने Cyient के शेयरों को खरीदने की सलाह दी, टारगेट प्राइस 2,010 रुपये
![इस ब्रोकरेज फर्म ने Cyient के शेयरों को खरीदने की सलाह दी, टारगेट प्राइस 2,010 रुपये 1 Stock to buy nFiu4j](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Stock-to-buy-nFiu4j.jpeg)