ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) के मुताबिक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए चुनौतियां कायम हैं। हालांकि, एसेट क्वॉलिटी से जुड़ा जोखिम मोटे तौर पर कम हुआ है, लिहाजा ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी की रेटिंग को ‘होल्ड’ से अपग्रेड कर ‘बाय’ कर दिया है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए पिछली तिमाही मिली-जुली रही, लेकिन एसेट क्वॉलिटी बेहतर रही। नेट इंटरेस्ट इनकम/नेट इंटरेस्ट मार्जिन अनुमानों की तर्ज पर रहे और AuM ग्रोथ भी अनुमानों की तर्ज पर रही। संबंधित अवधि में लोन का भुगतान भी कम रहा