इस हफ्ते इन स्मॉलकैप स्टॉक्स में 10-37% तक तेजी, जानिए अगले हफ्ते Nifty का लेवल क्या रहेगा

market nifty bse 1200 bull

इस हफ्ते स्टॉक मार्केट्स में नाटकीय उतारचढ़ाव दिखा। खासकर हफ्ते के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गजब की तेजी और गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 623 प्वाइंट्स यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 82,133.12 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 90.5 फीसदी यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 24,768 पर क्लोज हुआ