IND vs ENG 1st T20 Highlights: ओपनर अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रन बनाए. भारत के सामने 133 रन का लक्ष्य था जो उसने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए. कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के बाद अभिषेक शर्मा का बल्ला गरजा जिन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिए . सीरीज का दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. दोनों टीमें दूसरी बार कोलकाता में टी20 में भिड़ी थीं. इससे पहले दोनों का आमना सामना ईडन गार्डंस में 2011 में हुआ था. तब इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया था.