नई दिल्ली. मार्च 2021 में एक टी-20 मैच में उन्होंने जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचाया था. इससे पहले यह कारनामा केवल ऋषभ पंत ने किया है. उस मैच में सूर्या ने 31 गेंदो में 57 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था.सूर्यकुमार ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 4 शतक लगाए हैं. इनमें से इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक शतक शामिल हैं. यह उपलब्धि सूर्यकुमार को विश्व टी-20 इतिहास में और भी खास बना सकती है. अगर वे एक और शतक लगा देते हैं तो टी20I क्रिकेट में क्रिस गेल और रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा 5 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.