पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कई बार ईवीएम की वैधता की पुष्टि की है।एक सवाल के जवाब में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘खैर,
ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर दावे बेतुके: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़
![ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर दावे बेतुके: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 1 a 169804266852816 9](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/a-169804266852816_9-sNgm2x.jpeg)