
ईशान किशन इस समय बेजोड़ फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 45 गेंदों पर शतक ठोककर विपक्षी टीमों को आगाह कर दिया है. सनराइजर्स अपने दूसरे मुकाबले में गुरुवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स से भिड़ेंगे. उसकी कोशिश लगातार दूसरी जीत की होगी. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी टीम के लिए ईशान को रोकना मुश्किल होगा.