ईशान किशन ने 23 गेंदों में ठोके 77, रिंकू सिंह ने भी की छक्कों की बरसात

syed mushtaq ali trophy 2024 11 10bf765209d3794939a57c32e319c37d 3x2 a79RqP

भारतीय टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने 23 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. वहीं, रजत पाटीदार ने शानदार पचासा लगाया. रिंकू सिंह ने भी छक्के लगाए. ऐसा 29 नवंबर के दिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ.