उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों के 4 सहायक प्रोफेसर बर्खास्त, लगातार थे अनुपस्थित

assistant professors dismissed 1727373366862 16 9 G8bu5O

उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से बिना किसी सूचना के गैरहाजिर रहे चार सहायक प्रोफेसर को बृहस्पतिवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की स्वीकृति के बाद इन सहायक प्रोफेसर की तत्काल बर्खास्तगी के आदेश जारी किए गए।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई से पहले चारों सहायक प्रोफेसर – इंद्रजीत सिंह, डॉ. नंदिनी सिंह, ए.के. राय और डॉ. नरेश मोहन चड्ढा को विभाग द्वारा समय-समय पर नोटिस भी जारी किए गए लेकिन उन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही ड्यूटी पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि डॉ. चड्ढा 2003 से जबकि अन्य तीन 2004 से लगातार अनुपस्थित थे। रावत ने कहा कि राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए राज्य सरकार तमाम कोशिशों में जुटी है और इसी के तहत लंबे समय से अनुपस्थित रहे चार सहायक प्रोफेसर की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं।