उत्तराखंड: यूट्यूबर योगेश डिमरी और उसके साथियों के खिलाफ भी मामला दर्ज

uttarakhand girl accuses teacher of sending her his nude pics 1725185257087 16 9 VgHioT

ऋषिकेश के इंदिरानगर में व्यापारी सुनील कुमार के घर में घुसकर शराब की कथित अवैध खेप की वीडियोग्राफी कर रहे यूट्यूबर योगेश डिमरी के साथ हुई मारपीट का मामला दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने डिमरी और उनके साथियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

रविवार को हुई इस हिंसक घटना के सिलसिले में ऋषिकेश कोतवाली में अब तक तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

ऋषिकेश के पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी ने मंगलवार को बताया कि ताजा मामला पुलिस के चीता सिपाही ने कुमार के घर में वीडियोग्राफी कर रहे लोगों को नामजद करते हुए दर्ज कराया है ।

जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर योगेश डिमरी और उनके साथी अरविंद हटवाल, संदीप भंडारी और नरेंद्र शर्मा, कुमार के घर में घुस कर शराब की कथित अवैध खेप की वीडियोग्राफी कर रहे थे, तभी कुमार तथा वहां मौजूद अन्य लोगों ने उनसे मारपीट की।

मारपीट में डिमरी को गंभीर चोटें आयीं और उन्हें उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया।

भंडारी ने कुमार पर बेसबाल के बल्ले से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद, कुमार की पत्नी ने डिमरी तथा उसके साथियों पर अपने साथ छेड़छाड़ करने और घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने कहा कि कुमार के घर पर मारपीट की सूचना मिलने पर चीता पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप का प्रयास किया लेकिन वीडियोग्राफी कर रहे लोगों ने उससे अभद्रता की ।

चीता पुलिस के सिपाही सोविंदर कुमार ने अपनी तहरीर में कहा है कि नरेंद्र शर्मा व अरविंद हटवाल ने राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी और धक्का-मुक्की कर उन्हें जमीन में गिरा दिया।

सोविंदर कुमार ने आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें मौके से चले जाने को कहा और उन्हें सरकारी दायित्व निभाने से रोका।

पुलिस उपाधीक्षक नेगी ने कहा कि मामला पेचीदा है और पुलिस घटनाक्रम से जुड़े हरेक पहलू की जांच कर साक्ष्य जुटाएगी।

हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ लोग पुलिस पर नाजायज दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि पुलिस साक्ष्य जुटाकर विधिक कार्रवाई करेगी ।

ये भी पढ़ेंः UP News: लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ का खतरनाक अंदाज, हाथ में उठा कर किसपर तानी दी गन, Photos