उत्तरी ग़ाज़ा में पूरी आबादी पर मौत का साया, ‘बुनियादी मानवता’ की अनदेखी पर क्षोभ
October 27, 2024
संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवतावादी अधिकारी ने शनिवार को आगाह किया कि उत्तरी ग़ाज़ा की पूरी आबादी पर मौत का जोखिम मंडरा रहा है. इसके मद्देनज़र, उन्होंने इसराइली सेना से आग्रह किया है कि जिस तरह से बुनियादी मानवता की खुले तौर पर अनदेखी की जा रही है, उसे रोका जाना होगा.