उत्तर कोरिया के साइबर अपराधी कंपनियों को बना रहे शिकार, पैसे नहीं देने पर जानकारियां लीक करने की दे रहे धमकी

cyber criminal nIDy7E

साइबर सिक्योरिटी फर्म ‘सेक्योरवर्क्स’ ने उत्तर कोरिया के साइबर अपराधियों के एक कंपनी को शिकार बनाने के मामले का खुलासा किया है। उसने बताया है कि कैसे साइबर अपराधी ने पहले फर्जी पहचान और फर्जी दस्तावेज बनानकर कंपनी में नौकरी पाई। फिर उसने कंपनी की संवेदनशील जानकारियां चुरानी शुरू कर दी