उदय कोटक और उनकी फैमिली ने मुंबई में खरीदी 202 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी

uday kotak yz5C35

देश के सबसे अमीर बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उदय कोटक और उनकी फैमिली ने मुंबई के वर्ली इलाके में 202 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है। जैपकी की तरफ से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस ट्रांजैक्शन में 12 प्रॉपर्टीज शामिल हैं, जो शिव नगर रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के तहत हैं। दस्तावेजों के मुताबिक, इन ट्रांजैक्शंस में उनकी पत्नी पल्लवी कोटक, उनके बेट जय और धवल कोटक और उनके माता-पिता सुरेश और इंदिरा कोटक की खरीदारी भी शामिल है

प्रातिक्रिया दे