उदय कोटक ने पूछा, क्या बड़े पैमाने पर FPIs की बिकवाली को झेल पाएगा भारतीय बाजार?

uday kotak qtkcY2

जाने-माने बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक ने निवेशकों और नीति निर्माताओं को आगाह किया है। उन्होंने पूछा है कि अगर लिस्टेड भारतीय कंपनियों में मौजूद फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स बड़े पैमाने पर बाहर निकल जाते हैं, तो क्या भारत के पास इस ‘ग्लोबल झटके’ को बर्दाश्त करने की क्षमता है। सीएनबीसी-टीवी18 ग्लोबल लीडरशिप समिट में उन्होंने यह बात कही

प्रातिक्रिया दे