उपकप्तान बनने के बाद कैसे बदल गया गिल का गेमप्लान ?

shubhman bat 2025 02 11a44acc239cbd1e77da6286b2ab5b41 3x2 Qt2bIe

कटक के मैदान पर शुभमन गिल ने जिस तरह से आते ही इंगलिश पेस बॉलर्स के खिलाफ पुल और ड्राइव शॉट्स खेले उसने इंग्लैंड पहले 10 ओवर में बैकफ़ुट पर आ गया . गिल और रोहित शर्मा ने पहले 10 ओवर में 84 रन बनाए . 17वें ओवर में जब गिल आउट हुए तो 136 रन का मज़बूत आधार वो टीम के लिए रख चुके थे .गिल ने अपनी 60 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का लगाया.