उपराष्ट्रपति धनखड़ मेघालय और असम का करेंगे दौरा, जानें पूरी जानकारी

vice president jagdeep dhankhar 1726424411957 16 9 a0HWnB

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार से असम और मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि धनखड़ न्यू शिलांग के मावदियांगदियांग में मेघालय कौशल एवं नवाचार केंद्र की आधारशिला रखेंगे तथा मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि…

उनका आईटी पार्क और राजभवन शिलांग जाने तथा मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें – भौम प्रदोष व्रत आज, पूजा के समय जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ