उप्र में किशोरी को शादी का झांसा देकर बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her 1727013249382 16 9 ZXv80q

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद निवासी 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी गत पांच अक्टूबर को अपने घर से लापता हो गई। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गत छह अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया गया।

रसड़ा कोतवाली के प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को किशोरी को थाना क्षेत्र के एक स्थान से मुक्त करा लिया।

कैसे हुई दोनों की दोस्ती?

उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि गुजरात के अहमदाबाद के दाडी निमला थाना क्षेत्र के बैरल मार्केट के शेख अली खान (24) से उसकी दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई। उन्होंने बताया कि शेख ने शादी का झांसा देकर उसे बहला फुसलाकर अगवा कर लिया तथा तकरीबन 25 दिन तक उसके साथ बलात्कार किया।

किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 87 (अपहरण) और 65(1) (16 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा की बढ़ोत्तरी की गई है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी शेख अली खान को रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर बलिया के एक न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना…’, PM मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई