उल्टी पड़ी ऑस्ट्रेलिया की चाल, धड़ाधड़ विकेट लेकर गेंदबाजों ने दिलाई बढ़त

Screenshot 2025 01 04 095155 2025 01 fe48123c0a5196ef9b190d8a81521d2d 3x2 YNWXbo

Ind vs Aus 4th Test: भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट मैच में गेंदबाजों के दम पर जोरदार वापसी की है. पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर समेट दी. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया.