90 से अधिक देशों में लगभग 23 करोड़ लड़कियाँ, ख़ासतौर पर अफ़्रीका और एशिया में, महिला जननांग विकृति (FGM) की शिकार हुई हैं. यह एक दर्दनाक प्रक्रिया है जो उन्हें जीवन भर के शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक घाव दे सकती है. संयुक्त राष्ट्र की यौन व प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी (UNFPA) इस मुद्दे से निपटने के लिए अमेरिका समेत समस्त अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम कर रही है.
‘उसके पास सिरींज, उस्तरा और पट्टियाँ थीं: महिला ख़तना की पीड़ा
![‘उसके पास सिरींज, उस्तरा और पट्टियाँ थीं: महिला ख़तना की पीड़ा 1 image560x340cropped bnHwUU](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/image560x340cropped-bnHwUU.jpeg)