
90 से अधिक देशों में लगभग 23 करोड़ लड़कियाँ, ख़ासतौर पर अफ़्रीका और एशिया में, महिला जननांग विकृति (FGM) की शिकार हुई हैं. यह एक दर्दनाक प्रक्रिया है जो उन्हें जीवन भर के शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक घाव दे सकती है. संयुक्त राष्ट्र की यौन व प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी (UNFPA) इस मुद्दे से निपटने के लिए अमेरिका समेत समस्त अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम कर रही है.