उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर छाई शोक की लहर, आज राज्यसभा में होगी संविधान पर चर्चा

tabla maestro zakir hussain passes away 1734312957374 16 9 ssDzA5
Mon Dec 16 2024 01:56:11 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

PM मोदी से मिलेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल के साथ बातचीत की। आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।


Mon Dec 16 2024 01:56:05 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय विशेष चर्चा शुरू होगी। दो दिनों तक संविधान पर चर्चा चलेगी। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता अपनी राय रखेंगे। राज्यसभा से पहले लोकसभा में भी 2 दिनों तक संविधान पर चर्चा चली थीं।


Mon Dec 16 2024 01:55:56 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। जाकिर हुसैन के परिवार के अनुसार, उनकी मृत्यु इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से हुई। वह पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था।