करीब 19 महीने बाद भारत आए सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन ने एक बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की महत्ता का जिक्र किया। नई दिल्ली में हुई इस मीटिंग में उन्होंने पोर्टफोलियो कंपनी के फाउंडर्स से कहा कि आने वाले समय में सफलता वहीं इंसान तय करेंगे, जिनके पास एआई होगा। जब वे यह बातें कर रहे थे तो कमरा पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था