एकता हत्याकांड: DM कम्पाउंड में 5 महीने से खड़ी थी जिम ट्रेनर की बाइक; पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल!

kanpur gym trainer killed ekta gupta love affair 1730100224902 16 9 GpgLrI

Kanpur Ekta Gupta Murder Case: एकता हत्याकांड ने पूरे कानपुर को दहलाकर रख दिया है। मामले में हर रोज बड़े वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एकता गुप्ता मर्डर केस से जुड़ी एक और बड़ी चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। डीएम आवास के पास से हत्यारोपी विमल जिम ट्रेनर विमल कुमार की बाइक खड़ी मिली है।

पुलिस को विमल सोनी की बाइक DM के बंगले के पास पुलिस चौकी से ठीक बगल में खड़ी पाई। यह वहीं बाइक है जिसकी तलाश काफी समय से पुलिस को थी।

बाइक मिलने पर मच गया हड़कंप

एकता गुप्ता हत्याकांड के बाद से ही यह बाइक गायब थी। बताया जा रहा है कि बाइक पिछले 5 महीने से यहां खड़ी हुई थी। बाइक के नंबर से जब उसके मालिक का पता लगाया गया तो पता चला कि यह विमल सोनी की निकली।

बाइक बरामद होने के बाद इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठाए जा रहे हैं कि आरोपी की बाइक DM बंगले के पास से क्यों और कैसे खड़ी मिली? आखिर कैसे 5 महीने से खड़ी संदिग्ध बाइक पर किसी की नजर नहीं पड़ी? आरोपी की बाइक मिलने के बाद एक बार फिर कानपुर पुलिस और उसकी थ्योरी सवालों के घेरे में है।

24 जून को कारोबारी एकता गुप्ता को हुई थी। पुलिस का कहना है कि विमल ने शादी की बात को लेकर विवाद में हत्या कर दी और फिर लाश को DM कार्यालय के पास बने ऑफिसर्स क्लब में 5 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। पुलिस ने 26 अक्टूबर को विमल को गिरफ्तार कर लिया था। तब दावा किया कि पुलिस को शव डीएम के बंगले से बरामद नहीं हुआ। अब डीएम के बंगले के पास से बाइक मिलने पर कई सवाल उठ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला…?

कानपुर के शराब कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता हर दिन सुबह जिम करने ग्रीन पार्क इलाके में जाती थीं। 24 जून को भी वह हर दिन की तरह सुबह जिम के लिए निकलीं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं। एकता के पति ने पुलिस में जिम ट्रेनर के खिलाफ अपहरण की FIR दर्ज कराई। कई महीनों से आरोपी विमल पर नजर रखी गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस से पूछताछ में पहले तो विमल अपना गुनाह कबूलने को तैयार नहीं हुआ और झूठ बोलता रहा। सख्ती से पूछताछ होने पर विमल ने हत्या की बात स्वीकार की और पुलिस को बिठूर घाट ले जाकर बोला कि उसने एकता को मारकर नदी में फेंक दिया। सीसीटीवी से विमल का झूठ पकड़ा गया। इसके बाद और सख्ती होने पर विमल ने बताया कि उसने एकता का शव डीएम कंपाउंड में दफनाया है। 

यह भी पढ़ें: UP: 3 बच्चों और पत्नी को मार डाला, बाद में मिली आरोपी शख्स की लाश… सनसनीखेज वारदात से दहला वाराणसी