
Dealing Room Check: GMR AIRPORTS पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस इंफ्रा सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में HNIs की खरीदारी नजर आई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 85-88 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है