एक महीने में भारी गिरावट के बाद Zomato, Kalyan Jewellers और अन्य शेयरों में शानदार तेजी

stocks4 BKoU0S

जोमैटो का स्टॉक 29 जनवरी को तकरीबन करीब 7 पर्सेंट तक उछल गया। इस स्टॉक में तकरीबन एक महीने में 20 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 29 जनवरी को जोमैटो का शेयर 6.87 पर्सेंट की बढ़त के साथ 222.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 132.35 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का हाई 304.7 रुपये है। इसका मार्केट कैपिटल तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपये है

प्रातिक्रिया दे