एडीलेड में टेलेंडर्स पर ऑस्ट्रेलिया का बॉडीलाइन अटैक
December 8, 2024
पहले ओवर में पंत आउट किया हुए मेज़बान खिलाड़ी खुलकर सामने आ गए. मैदान पर वो सबकुछ किया जिसकी इजाज़त नियम के देते हैं पर खेल भावना इसको करने से रोकती है . यानि किसी भी बल्लेबाज के शरीर के टार्गेट करके लगातार गेंदबाज़ी करना . अश्विन, राणा, सिराज सभी बाउंसर का शिकार हुए .