उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कानून सख्त है। यूपी पुलिस बेलगाम अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। प्रदेश में ऑपरेशन लंगड़ा बहुचर्चित है, जिसके तहत किसी भी तरह के क्राइम को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस से भाग रहा होता है तो अपराधियों के पैर में गोली मारकर उसे लंगड़ा बना दिया जाता है। हाल ही में सुल्तानपुर डकैती केस के आरोपी अनुज प्रताप सिंह का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई और उन्होंने इस फेक एनकाउंटर बता दिया। इस बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने धमकी भरे लहजे में बयान दिया है।
सपा सांसद से जब आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं और मेरी पार्टी किसी धर्म राज्य के एनकाउंटर के पक्ष में नहीं है। अखिलेश यादव का कहना है कि प्रदेश में जो फर्जी एनकाउंटर की जो प्रथा चली है, हम उसके खिलाफ हैं। फर्जी एनकाउंटर किसी का भी हो ये गलत और संविधन के खिलाफ हैं। खास तौर पर यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद में एक लंबा दौर चला है, जब मुसलमानों, यादवों और ओबीसी के लोगों का एनकाउंटर हुआ।”
मुजरिम अगर सरेंडर करता है तो उसे मौका मिले…: SP
सपा सांसद बर्क ने कहा, “अगर कोई भी व्यक्ति है चाहे वो अपराधी है, उसकी जान लेने का अधिकार ऐसे पुलिस प्रशासन को हमारा संविधान या कानून नहीं देता। अगर कोई बड़े से बड़ा मुजरिम है, अगर वो सरेंडर करना चाहता है तो उसे मौका मिलना चाहिए। अगर किसी का एनकाउंटर में गोली लगी है, तो पहले प्रयास करनी चाहिए कि वो बचना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी इस तरह की प्रथा को आगे बढ़ा रहे हैं, उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। और जो इसमें संलिप्त पाए जाएंगे… जो फर्जी एनकाउंटर करके प्रमोशन के खातिर अपना सीना चौड़ा करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। उन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए।
फर्जी एनकाउंटर करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई: SP
सपा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार अगर आएगी, तो जिस अधिकारी ने, जितने भी फर्जी एनकाउंटर किए हैं, उसकी हम जांच कराएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम किया जाएगा।
अनुज प्रताप के एनकाउंटर पर अखिलेश क्या बोल गए?
अनुज सुल्तानपुर में ज्वैलरी डकैती के बाद से फरार चल रहा था और उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी था। अनुज सिंह को UPSTF ने सोमवार (23 सितंबर) की सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अब अखिलेश यादव ने एक बार फिर इस एनकाउंटर को भी फर्जी बताया है। अखिलेश यादव ने अनुज के एनकाउंटर पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर इस एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं।
SP प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए लिखा है, “सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। हिंसा और रक्त से उत्तर प्रदेश की छवि को धूमिल करना इस राज्य के भविष्य के विरुद्ध एक बड़ा षड़यंत्र है। आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। इसीलिए वो जाते-जाते उत्तर प्रदेश में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि इस राज्य में कोई प्रवेश और निवेश ही न करे। प्रदेश की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं। तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा कि जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वहीं भविष्य बिगाड़ते हैं।”
इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुर लूटकांड के मुख्य आरोपी अनुज का एनकाउंटर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव