एलॉन मस्क की Tesla फिर से तलाशने लगी दिल्ली में शोरूम के लिए जगह, DLF के साथ कर रही बातचीत

tesla vIV7Lm

वर्तमान में भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट छोटा है। पिछले साल 40 लाख यूनिट की कुल कार बिक्री में इसकी हिस्सेदारी लगभग 2% थी। लेकिन सरकार 2030 तक इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 30% करना चाहती है। Tesla के शोरूम की तलाश ऐसे समय में शुरू हुई है, जब मस्क की ही एक और कंपनी स्टारलिंक भी भारत में एंट्री करने पर विचार कर रही है