एवियन फ़्लू के कारण, करोड़ों लोगों की आजीविकाएँ प्रभावित, मज़बूत निगरानी पर बल

image560x340cropped s85o30

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि एवियन इन्फ़्लूएंज़ा की वजह से दुनिया भर में अब तक 30 करोड़ पक्षियों की मौत हो चुकी है और यह वायरस अब अन्य प्रजातियों में भी फैल रहा है. इस वायरस में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं, जोकि चिन्ता की वजह है, मगर फ़िलहाल मनुष्यों के लिए इसका जोखिम कम आंका गया है.