एसी चलाने वालों की बिजली महंगी होगी, लाखों उपभोक्ताओं को भार बढ़ाने की नोटिस देगा विभाग

यूपी में एसी चलाने वालों की बिजली महंगी होगी। मई,जून व जुलाई की प्रचंड व उमसभरी गर्मी से बचाव के लिए एसी, कूलर और पंखे का प्रयोग कर बिजली की अधिक खपत करने वाले उपभोक्ता अब बिजली विभाग के निशाने पर हैं।