जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री के अलावा स्टील, सीमेंट, एनर्जी और पेंट जैसे सेक्टरों में 70 अरब डॉलर के निवेश का प्लान तैयार किया है। ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में ग्रुप के बिजनेस रोडमैप, स्पोर्ट्स को लेकर अपने जुनून आदि के बारे में बात की। साथ ही, यह भी बताया कि किस तरह से जिंदल बंधु पारिवारिक रिश्तों को बरकरार रखते हुए बिजनेस में प्रतिस्पर्धा करते हैं। सज्जन जिंदल का कहना है कि भारतीय कंपनियों को ऑटो सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए