‘ऑफिस आने के लिए कहो, तो…’ फिर चर्चाओं में L&T चेयरमैन सुब्रमण्यन, वर्क फ्रॉम होम और सरकारी योजना पर उठाए सवाल!

LT Chief SN Subrahmanyan ZD12gb

सुब्रमण्यन ने मंगलवार को चेन्नई में CII के मिस्टिक साउथ ग्लोबल लिंकेज समिट 2025 में बोलते हुए कहा, “जब मैं 1983 में L&T में शामिल हुआ, तो मेरे बॉस ने कहा, अगर तुम चेन्नई से हो, तो तुम दिल्ली जाओ और काम करो। आज, अगर मैं चेन्नई से किसी लड़के को ले जाऊं और उसे दिल्ली जाकर काम करने के लिए कहूं, तो वह अलविदा कह देता है

प्रातिक्रिया दे