भारत के खिलाफ बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार की खबरें आ रही हैं. पर्थ टेस्ट हारने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने इसपर सफाई दी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर मेजबानों को चारों खाने चित कर दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में फूट की खबरों को हवा मिल रही है. कमिंस ने कहा है कि उन्हें नहीं पता की जोश हेजलवुड ने क्या कहा है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो फाड़…टीम इंडिया से हार के बाद मचा हाहाकार
![ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो फाड़...टीम इंडिया से हार के बाद मचा हाहाकार 1 pat cummins 8 2024 11 3a49ee4fc8ae7e6924e795c155eb27a2 3x2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/pat-cummins-8-2024-11-3a49ee4fc8ae7e6924e795c155eb27a2-3x2-xOGYO2.jpeg)