ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर स्पीड केसाथ स्विंग की रहेगी दरकार

PK1 2024 11 22ba4511fa8312d0130cf9417a3f3912 3x2

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और अभी उत्तर प्रदेश के चीफ सेलेक्टर प्रवीण कुमार ने भारतीय तेज गेंदबाजों को सुझाया है कि वो रफ्तार से साथ साथ स्विंग पर भी काम करे. प्रवीण का मानना है कि आज के दौर में सभी गेंद स्पीड के साथ गेंदबाजी कर रहा है पर कोई गेंद को स्विंग कराने की कोशिश नहीं करता. 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रवीण कुमार की स्विंग गेंदबाजी से ही टीम इंडिया सी बी सीरीज जीतने में कामयाब रहा था.प्रवीण ने दोनों फाइनल मैच में 4-4 विकेट लिए थे.