ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म… अब टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर कब उतरेगी टीम इंडिया

team india next test schedule 2025 01 3717ffd95ae0947b19f8bf7b6c7466ce 3x2 yD6NIR

Team India next test schedule: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सिडनी टेस्ट हार के बाद खत्म हो गया.टीम इंडिया को सिडनी में 6 विकेट से हार मिली. ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लगातार तीसरी बार अपने नाम नहीं कर सकी. अब भारतीय टीम टेस्ट खेलने के लिए 6 महीने बाद मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया अगली टेस्ट सीरीज किस टीम से कब और कहां खेलेगी. इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं.