ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर लौटा इंडिया… पहले ही मैच में उड़ा दिया गर्दा

mukesh kumar 1 2024 12 7cc384d974d402aa92e740aa14a6da99 3x2 WRf0ji

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर इंडिया लौट आए हैं. उन्हें भारतीय टीम के साथ बतौर रिजर्व गेंदबाज शामिल किया था गया था. लेकिन बॉर्डर गावस्कर सीरीज को बीच में छोड़कर भारत लौटे बंगाल के इस पेसर ने पहले ही मैच में धारदार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. उनकी टीम को पहले ही मैच में 6 विकेट से जीत मिली.

प्रातिक्रिया दे