ऑस्ट्रेलिया दौरे ने बुमराह को बनाया रोहित-विराट से बड़ा ब्रांड

bumrah 2024 12 f7fee3fd19b1dc435fdad0b043ffdaa7 3x2 kC4dmn

मेलबर्न. सीरीज में अब तक 30 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके है. फैंस के बीच में भी सबसे ज्यादा चर्चा बुमराह की है . मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह ने फिर 5 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके है और बतौर ब्रांड अपने आपको स्थापित कर चुके है.