केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिशा के गंजाम जिले के पट्टापुर पुलिस थाने को ‘दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना’ होने का पुरस्कार प्रदान किया। प्रभारी निरीक्षक सब्यसाची मल्ला को यहां अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सम्मेलन में शाह से ‘प्रशंसा प्रमाणपत्र’ के साथ पुरस्कार मिला।
डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने कहा कि
इस मौके पर मौजूद ओडिशा के डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने कहा कि यह राज्य पुलिस के लिए बहुत गर्व और सम्मान का क्षण है। जनवरी में तेलंगाना के राजेंद्र नगर पुलिस थाने को देश का ‘सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना’ चयनित किया गया था। देश भर के पुलिस थानों की रैंकिंग सालभर चलने वाली कवायद है जिसे गृह मंत्रालय तैयार करता है।
ये भी पढ़ें – Tulsi: व्यक्ति को भूलकर भी इस वक्त नहीं तोड़नी चाहिए तुलसी की मंजरी