
Fri Nov 29 2024 01:51:58 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
संभल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
संभल मस्जिद सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। दरअसल, SC संभल जिला अदालत के 19 नंवबर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।
Fri Nov 29 2024 01:51:46 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
आज मुंबई में होगी महायुति की एक और बैठक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के छठे दिन बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है। गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह के घर पर महायुति की बैठक हुई। इस बैठक को कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने साकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि ‘बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी। हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की। महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। बैठक मुंबई में होगी।’
Fri Nov 29 2024 01:51:06 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर PM मोदी
पीएम मोदी भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 नवंबर से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया है कि प्रधानमंत्री 29 नवंबर की रात को भुवनेश्वर पहुंचेंगे और एक दिसंबर की दोपहर तक ओडिशा में रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। यह आयोजन पहली बार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रहा है। यह 29 नवंबर से एक दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा।