Odisha News: ओडिशा के मयूरभंज जिले में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में हाथियों के हमले में एक महिला समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोरोदा थानाक्षेत्र के दो गांवों के रघुनाथ हेम्ब्रम (45) और सकरा हेम्ब्रम (60) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सोनपुरिया गांव में जब रघुनाथ अपने घर में सो रहा था तब हाथी ने हमला कर उसे मार डाला तथा उलिदिही में मंगलवार सुबह आदिवासी महिला सकरा जब अपने घर की साफ-सफाई कर रही थी तब हाथी ने उसे कुचल दिया।
बारिपदा के वन्य रेंज अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि इन हमलो में घायल हुए तीन व्यक्तियों को पीआरएम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत के दो मामले दर्ज किये हैं।
यह भी पढ़ें: UP: चलती ट्रेन में RPF जवानों की हत्या करने वाला मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में मारा गया, 1 लाख था इनाम