औवेसी बोले- TTD बोर्ड में गैर-हिंदू क्यों नहीं; BJP नेता का जवाब- श्रीराम बोलिए,गंगाजल छिड़किए और…

aimim chief asaduddin owaisi and bjp leader rameshwar sharma 1730542174292 16 9 hOJ5gQ

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड में सिर्फ हिंदुओं की एंट्री से AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी को दिक्कत होने लगी है। TTD बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने तिरुमाला में केवल हिंदू कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति देने वाली नीति की घोषणा की है। इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने 31 अक्टूबर को कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुमाला में काम करने वाले सभी लोग हिंदू होने चाहिए। इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘टीटीडी बोर्ड के 24 सदस्यों में से एक भी सदस्य गैर-हिंदू नहीं है। हम इसके खिलाफ नहीं हैं, हमें सिर्फ इस बात पर आपत्ति है कि नरेंद्र मोदी की सरकार वक्फ के प्रस्तावित बिल में कह रही है कि केंद्रीय वक्फ परिषद में 2 गैर-मुस्लिम सदस्यों का होना अनिवार्य कर दिया गया है।’ ओवैसी ने सवाल किया कि, ‘आप वक्फ बिल में ये प्रावधान क्यों ला रहे हैं? टीटीडी हिंदू धर्म का बोर्ड है और वक्फ बोर्ड मुस्लिम धर्म के लिए है। समानता होनी चाहिए। जब टीटीडी के ट्रस्टी मुस्लिम नहीं हो सकते, तो वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्य कैसे हो सकता है?’

रामेश्वर शर्मा ने दिया ओवैसी को जवाब

हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ओवैसी को जवाब भी दिया है। मध्य प्रदेश के नेता रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ओवैसी को TTD बोर्ड में सिर्फ हिंदुओं की एंट्री से दिक्कत हो रही है तो वक्फ बोर्ड का चेयरमैन भी हिंदू ही बना देते हैं।

रिपब्लिक भारत से बातचीत में रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘जहां जिसकी मान्यता है और जिसकी जिस धर्म में आस्था है, उस बोर्ड में उसी समाज के लोगों को रखा जाना न्याय संगत है। इसलिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड ने घोषणा की है और हिंदुओं को रखा है, इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।’ इसी दौरान रामेश्वर शर्मा ने कहा- ‘अगर ओवैसी को इस बोर्ड में आना है तो जय श्रीराम बोलकर प्रवेश करो और गंगाजल छिड़ककर आ जाओ।’

बीजेपी के नेता आरपी सिंह ने भी ओवैसी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हिंदू के मंदिरों में सिर्फ हिंदू लोग ही होने चाहिए। जब वक्फ बोर्ड में कोई हिन्दू नहीं है तो मंदिर में मुस्लिम क्यों? आरपी सिंह ने आगे कहा कि गैर-हिंदू होने से वही होगा कि थूककर प्रसाद खिलाएंगे, मिलावटी सामान मिलेगा।

विनोद बंसल ने ओवैसी पर पलटवार किया

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी ओवैसी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों की व्यवस्था को ‘जिहादी अड्डों’ से तोलने वालों की बुद्धि पर तरस आता है। तिरुपति मंदिर के प्रबंधन को वक्फ बोर्ड प्रबंधन से जोड़ने वालों की बुद्धि पर तरस आता है।’ विनोद बंसल ने कहा, ‘एक ओर आस्था, विश्वास और श्रद्धा का केंद्र है तो दूसरी ओर मां भारती की पावन धरा के जिहादीकरण का अड्डा है। एक ओर विश्व शांति और मानव कल्याण का प्रार्थना स्थल है तो दूसरी ओर हिंदू धर्मस्थलों और गैर मुस्लिमों की संपत्तियों को अवैध तरीके से हड़पने की मानसिकता।’

यह भी पढ़ें: ‘सरकार अस्थिर करने के लिए कोई एजेंसी…’, बडगाम हमले पर फारूक को शक

प्रातिक्रिया दे