कंपनी की कहानी मैनेजमेंट की जुबानी, निवेश से पहले समझें IndiaMART InterMESH का कारोबार

stockmkt D6FA6A

कंपनी पिछले 3-4 तिमाहियों से कस्टमरों को जोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन कंपनी को अपनी इस कोशिश में बहुत सफलता नहीं मिली है। हालांकि कंपनी के पुराने गोल्ड और प्लेटिम कस्टमरों के संख्या में मजबूती बनी हुई है। इनमें रेवेन्यू योगदार और एआरपीयू में भी अच्छी बढ़त हुई है