
तेल निर्यातक देशों के संगठन OPEC ने कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी के अनुमानों में इस साल लगातार 5वें महीने कटौती की है। यह 2024 के आउटलुक के लिहाज से सबसे बड़ी कटौती है। ऑर्गेनाजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (OPEC) की मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में कच्चे तेल की कंजम्प्शन ग्रोथ में रोजाना 2,10,000 बैरल रोजाना से 16 लाख बैरल रोजाना के बीच कटौती होने का अनुमान है। ओपेक जुलाई से अब तक कच्चे तेल के प्रोडक्शन में 27 पर्सेंट की कटौती कर चुका है