कनाडा के मंदिर पर हमला शांति और एकता के मूल्यों पर वार है: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

whatsappimage2024 04 07at1.10.22pm 171247565207516 9 o1WKZa

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कनाडा में हिंदुओं के एक मंदिर पर हमले की घटना की मंगलवार को निंदा की और कहा कि यह अस्वीकार्य है तथा इस तरह की घटनाएं शांति, सम्मान एवं एकता के मूल्यों पर सीधा हमला हैं।

सावंत ने कनाडा सरकार से अपनी सीमा के भीतर सभी धार्मिक समुदायों के लोगों की सुरक्षा एवं रक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने अनुरोध किया। घटना रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुई, जहां खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई और मंदिर के अधिकारियों एवं भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक वाणिज्य दूतावास कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की गई।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब खालिस्तानी अलगाववादियों को कनाडा के कथित समर्थन तथा भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप के कारण दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, ‘‘हिंदू मंदिर और उसके भक्तों पर हाल में किया गया हमला न केवल बेहद चिंताजनक है, बल्कि पूरी तरह से अस्वीकार्य भी है। ऐसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज की नींव बनाने वाले शांति, सम्मान और एकता के मूल्यों पर सीधा हमला हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कनाडा सरकार से आग्रह करते हैं कि वह अपनी सीमाओं के भीतर सभी धार्मिक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल, निर्णायक कार्रवाई करे।’’

प्रातिक्रिया दे