कनाडा के लिए स्टडी परमिट हासिल करना अब आसान नहीं, SDS बंद करने का ऐलान

canada citizenship

कनाडा सरकार ने 2018 में SDS को लॉन्च किया था। इसका मकसद भारत समेत 14 देशों के छात्रों के वीजा एप्लिकेशन को तेजी से प्रोसेस करना था। यह एक सरल स्टडी परमिट प्रोसेसिंग प्रोग्राम था, जिसका फायदा लाखों छात्रों को मिल रहा था। फास्ट-ट्रैक स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम प्रोग्राम के जरिए 20 दिनों के भीतर एप्लिकेशन को प्रोसेस करना होता था। हालांकि, छात्रों को स्टडी परमिट हासिल करने के लिए जरूरी बायोमेट्रिक्स जमा करने पड़ते थे और एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया पूरा करना पड़ता था

प्रातिक्रिया दे