क्या वाकई प्रधानमंत्री ट्रूडो कनाडा के हितैषी हैं भी या नहीं? विश्व बिरादरी में भारत की हैसियत लगातार बढ़ते जाने के दौर में भी वे उसकी आंख में किरकिसी बनने पर आमादा हैं, तो उनकी राजनैतिक समझ को ले कर सवाल उठने लाजिमी हैं।
कनाडा दुनिया का इतना बड़ा देश, वहीं खालिस्तान क्यों नहीं बना देते पीएम ट्रूडो
