कनाडा में भारतीय उच्चायोग यानी हाई कमीशन के कैंपों में के बाहर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। स्थानीय समयानुसार रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में ये घटनाएं उसी दिन हुई हैं, जिस दिन खालिस्तानी चरमपंथियों ने यहां के एक मंदिर में भक्तों पर कथित तौर पर हमला किया। हाई कमीशन ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के सहयोग से आयोजित कांसुलर कैंप के बाहर हुई हिंसा के लिए भारत विरोधी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है
कनाडा में और बिगड़ा माहौल, अब दूतावास के कैंप्स के बाहर भी हुई हिंसक घटनाएं
![कनाडा में और बिगड़ा माहौल, अब दूतावास के कैंप्स के बाहर भी हुई हिंसक घटनाएं 1 india canada](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/india-canada-myesxR.jpeg)