कनाडा में भारतीय समेत 70,000 छात्रों पर क्यों मंडराया निर्वासन का खतरा, ट्रूडो सरकार के खिलाफ देशभर में हल्ला बोल

कनाडा में रह रहे हजारों स्नातक छात्रों के स्टडी परमिट इस साल के अंत में समाप्त हो रहे हैं, जबकि कनाडा सरकार उन्हें बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं है। निर्वासित किए जाने के डर से ये छात्र पूरे कनाडा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उनके स्टडी परमिट को बढ़ाया जाए।