AAP on Canada Hindu Temple Attack: पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी आप ने कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि इस घटना से पूरा राज्य स्तब्ध है। ब्रैम्पटन में रविवार को एक हिंदू मंदिर में खालिस्तानी झंडे लेकर प्रदर्शनकारियों की लोगों से झड़प हुई।
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जारी एक बयान में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले से पूरा पंजाब स्तब्ध है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
अरोड़ा ने कहा, ‘‘पंजाब एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है और धर्म के आधार पर हिंसा इसकी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। यहां तक कि 1980 और 90 के दशक में आतंकवाद के काले दिनों के दौरान भी धार्मिक आधार पर कोई हिंसा नहीं हुई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में हिंदू और सिख एक परिवार की तरह एक साथ रहते हैं और शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में हैं।’’
उन्होंने कहा कि पंजाब अपने भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के लिए जाना जाता है और इस घटना से सभी समुदायों के लोग दुखी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को कनाडा सरकार के समक्ष उठाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
‘कनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ की खबर के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए।
खबर में कहा गया है कि वीडियो में लोग एक दूसरे पर घूंसे बरसाते और एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं और यह घटना हिंदू सभा मंदिर के आसपास के मैदान में होती प्रतीत हो रही है।
यह भी पढ़ें: ‘हिंसा बर्दाश्त नहीं’, हिंदू मंदिर पर हमले की PM मोदी ने की निंदा, ट्रूडो सरकार को दिया कड़ा संदेश