कनाडा में 7 लाख विदेशी छात्रो के भविष्य पर संकट, अगले साल छोड़ना पड़ सकता है देश, जानिए वजह

CanadaStudent 25jnHv

Canada Work Permit Expire: कनाडा में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। करीब 7 लाख विदेशी छात्र हैं, जिन्हें अगले साल कनाडा छोड़ना पड़ सकता है। इसी वजह ये है कि वर्क परमिट अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में छात्रों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं हैं