कन्नड़ डायरेक्टर गुरुप्रसाद की बेंगलुरु अपार्टमेंट में मिली लाश, पुलिस को आत्महत्या का शक

Guru prasad Gqmk6u

गुरु प्रसाद अपनी नई फिल्म, रंगनायका के असफल होने के बाद वित्तीय तनाव का सामना कर रहे थे, जिसके कारण कथित तौर पर उन पर कर्ज बढ़ गया था। कथित तौर पर उनके स्ट्रगल ने उन्हें डिप्रेशन में डाल दिया। गुरु प्रसाद, जो अपनी सफल फिल्मों माता (2006) और एडेलु मंजूनाथ (2009) के लिए जाने जाते हैं, कन्नड़ रियलिटी शो में जज के रूप में भी दिखाई दिए